डीएनए एक्सप्लेनर
PM Modi 3.0 Cabinet List: मोदी 3-0 में मंत्रियों की कुल संख्या 71 है, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी के अलावा 30 कैबिनेट मिनिस्टर्स हैं. इनके अलावा 5 मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 को राज्य मंत्री बनाया गया है.
Updated : Jun 10, 2024, 12:27 AM IST
नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने रविवार को पीएम पद की शपथ ली. पीएम मोदी के अलावा 71 सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इनमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर, 36 राज्य मंत्री और 5 स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली. मोदी कैबिनेट में इस बार 18 वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई. साथ ही जातिये समीकरण का भी ध्यान रखा गया. 27 ओबीसी और 10 एससी वर्ग से आते हैं
2019 में भी मोदी सरकार के शपथ ग्रहण करने का यही क्रम रहा था. लेकिन इस बार नए चेहरों को ज्यादा मौका दिया गया है. 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया. मोदी 3.0 जीरों में शामिल कुल कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी के हैं, जबकि 5 सहयोगी पार्टियों को दिए गए हैं. वहीं 5 स्वतंत्र राज्य मंत्रियों में तीन बीजेपी और 1 जयंत चौधरी के रूप में RLD, 1 शिंदे गुट की शिवसेना से प्रतापराव जाधव को मिला है.
वहीं, पोर्टफोलियो की बात करें तो अभी विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. आने वाले समय में यह तय किया जाएगा. आइये जानते हैं मोदी सरकार 3.0 में किसे कैबिनेट और किसे राज्यमंत्री का दर्जा मिला है.
मोदी 3.0 कैबिनेट मंत्री (PM मोदी के अलावा)
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
राज्य मंत्री