Jun 19, 2024, 03:06 PM IST
खूबसूरत और जवां दिखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं.
सोशल मीडिया पर अक्सर इसी चीज के चलते आए दिन कोई न कोई नया ट्रेंड चलता रहता है.
इन दिनों भी 'बर्ड पूप फेशियल' नाम का ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है. आइए यहां जानते हैं कि ये क्या है.
इस फेशियल में बुलबुल चिड़िया की बीट का इस्तेमाल किया जाता है.
सबसे पहले बुलबुल की बीट को साफ करने के लिए यूवी(UV) किरणों के संपर्क में लाया जाता है. फिर इसे पीसकर बारीक पाउडर बना लिया जाता है.
इसके बाद पाउडर को चावल के भूसे के साथ मिलाकर एक फेस मास्क तैयार किया जाता है. इस फेस मास्क को चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाया जाता है और उसके बाद चेहरे को धो दिया जाता है.
कहा जाता है कि इस फेशियल में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो चेहरे पर जमे मैल और गंदगी को तुरंत हटाकर साफ करते हैं और त्वचा को ग्लोइंग बना देते हैं.
इस फेशियल को कराने से स्किन लंबे समय तक जवां बनी रहती है. झुर्रियां, दाग–धब्बे आदि जैसी समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं.
ऐसा कहा जाता है कि जापान के लोग बरसों से अपनी स्किन को साफ और खूबसूरत रखने के लिए इस फेशियल का इस्तेमाल करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज भी अपनी स्किन को निखारने के लिए इस फेशियल को करवा चुके हैं.