Jun 19, 2024, 03:13 PM IST
Physics Wallah अलख पांडेय ने बीच में क्यों छोड़ दी थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई?
Jaya Pandey
नीट परीक्षा को लेकर देशभर में हो रहे बवाल को लेकर फिजिक्स वाला यानी अलख पांडेय चर्चा में आ गए हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि अलख पांडेय ने कहां से और कितनी पढ़ाई-लिखाई की है.
अलख पांडेय ने अपनी स्कूलिंग बिशप जॉनसन स्कूल से की है. फिजिक्स वाला बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे.
उन्हें 10वीं में 91% और 12वीं में 93.5% नंबर मिले थे. इंटर के बाद से ही उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया था.
उन्होंने कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कोर्स में एडमिशन लिया था.
लेकिन अपने कॉलेज प्रोफेसर के पढ़ाई का तरीका पसंद न आने की वजह से फोर्थ ईयर में कॉलेज से ड्रॉप आउट हो गए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें एक बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट से पढ़ाने के लिए करोड़ों के पैकेज वाला जॉब ऑफर किया गया था.
उन्होंने पहले अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया लेकिन अब वह एक फुलटाइम एजुकेशन कंपनी चलाते हैं.
करीब 6 हजार लोग उनके साथ उनकी इस कंपनी में काम करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 97 करोड़ रुपये है.
Next:
कितने पढ़े-लिखे हैं मोदी कैबिनेट के नए मंत्री?
Click To More..