trendingVideoshindi4125264

Uttar Pradesh में Lok Sabha Election क्यों हारी BJP, Mandal Report में सच आया सामने | CM Yogi | UP

Video ThumbnailPlay icon

उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव में करारी हार को लेकर बीजेपी में जारी सियासी पंचनामा तेज हो गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूपी में हार पर भाजपा की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार हो गई है. हार के कारणों पर पहली मंडल लेवल की रिपोर्ट तैयार हो गई है. अभी दो और रिपोर्ट आने के बाद तीनों रिपोर्ट का मिलान किया जाएगा. एक रिपोर्ट जो 80 नेताओं की स्पेशल टीम टीम तैयार कर रही है. दूसरी रिपोर्ट जो हारे हुए प्रत्याशीयो की तरफ से यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जा रही है. इन तीनों रिपोर्ट के आधार पर मुख्य रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को भेजी जाएगी.

LIVE COVERAGE