ट्रेंडिंग
UPSC Prelims Exam 2024: गुरुग्राम के परीक्षा केंद्र में UPSC की प्रारंभिक परीक्षा देने देरी से पहुंची एक स्टूडेंट को एंट्री नहीं दी गई. इसके बाद उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, मां बेहोश हुई तो पिता ने क्या किया? सोशल मीडिया पर वायरल है इस घटना का वीडियो.
Updated : Jun 17, 2024, 05:15 PM IST
कभी ट्रैफिक तो कभी ट्रेन का छूटना या गाड़ी समय पर न मिल पाना. यह सामान्य वजहें हैं जिसकी वजह से अकसर महानगरों में लोग समय से अपने ऑफिस या स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं.
कुछ ऐसा ही हुआ संडे को जब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2024) केंद्र पर एक लड़की देरी से पहुंची. छात्रा को देरी से पहुंचने के कारण एंट्री नहीं दी गई. गुरुग्राम के इस केंद्र पर जब लड़की ने खूब जद्दो जहद कर ली मान मनुअव्वल कर लिया लेकिन उसे एंट्री नहीं दी गई फिर बेटी की मेहनत खराब होती देख मां और पिता की हालत खराब होने लगी. गुरुग्राम के इस UPSC परीक्षा केंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है मामला?
वायरल वीडियो में UPSC परीक्षा केंद्र के बाहर छात्रा की मां बेहोश की हालात में दिख रही हैं और पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. बेटी भी परेशान हालत में कभी मां और कभी अपने पिता को ढांढस देथी दिख रही है.
वीडियो में छात्रा को कहती दिख रही है, 'पापा..पानी पियो. क्यों ऐसे कर रहे हो?'
लड़की आगे कहती है, 'हम अगली बार एग्जाम दे देंगे. ऐसी कोई बड़ी बात नहीं है.' छात्रा के आश्वासन के बावजूद, उसके पिता कहते हैं कि बाबू एक साल बर्बाद हो गया हमारा. इस पर वह कहती है कि 'कोई बात नहीं है. अभी उम्र नहीं निकली जा रही..'
इसके बाद गुस्से में पिता स्कूल अधिकारियों को भी कोसते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता और बेटी दोनों ही मां को सांत्वना देने का प्रयास करते हैं, जो UPSC परीक्षा केंद्र छोड़ कर जाने को तैयार नहीं हैं और कहती हैं, 'मैं ना जाऊंगी..'. बेटी और पिता उन्हें उठाने की कोशिश कर रहे हैं.
Heartbreaking video.💔🥲
— Sakshi (@333maheshwariii) June 16, 2024
Condition of Parents who came along with their daughter for the UPSC Prelims exam today, as their daughter was not allowed for being late. Exam starts at 9: 30 am, and they were at the gate at 9 am but were not allowed in by the principal of S.D. Adarsh… pic.twitter.com/2yZuZlSqMZ
X यूजर ने क्या कहा?
इस पूरी घटना को किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला तो वो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ यूजर्स लड़की के देर से सेंटर पहुंचने को गलत बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि समय का पाबंद तो होना ही चाहिए.
साक्षी जिनका यूजर आईडी @333maheshwariii है वो वीडियो शेयर कर लिखा कि ';यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 47 में स्थित एसडी आदर्श विद्यालय की है. यूजर आगे लिखती हैं, ' दिल तोड़ देने वाला वीडियो.' आज यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा(UPSC Prelims Exam 2024) दिलाने अपनी बेटी के साथ आए माता-पिता की हालत देखिए. चूंकि उनकी बेटी को देर से आने की वजह से अंदर नहीं जाने दिया गया. परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होती है और वे सुबह 9 बजे गेट पर थे, लेकिन स्कूल की प्रिंसिपल ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया..'
यह भी पढ़ें: बस स्टॉप पर पड़ी मिली Painting करोड़ों में बिकने को है तैयार, दाम सुनकर उड़ जायेंगे होश
अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे यूजर्स
इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, साथ ही अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि 'नियमों का पालन करना होगा...' वहीं, दूसरे ने लिखा कि ' मैंने भी कल परीक्षा में शामिल हुआ था, उन्होंने मुझे सुबह 9 बजे के बाद भी आने की अनुमति दे दी थी. लेकिन कुछ कॉलेजों में इस बात पर निर्भर करता है कि वहां की प्रिंसिपल कैसी है. उन्होंने कुछ उम्मीदवारों को सुबह 9:25 बजे तक अनुमति दी और उसके बाद गेट बंद कर दिया. वह बड़े दयालु थे..'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.