स्पोर्ट्स
LLC 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में एबी डिवियर्स से लेकर कीरन पोलार्ड तक ये पूर्व दिग्गज एक बार फिर मैदान में वापसी कर सकते हैं.
Updated : Jun 15, 2024, 11:52 AM IST
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक और खुशखबरी आ गई है. क्योंकि इंटरनेशनल के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं. एबी डिवियर्स, कीरन पोलार्ड और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे स्टार्स दोबारा मैदान पर नजर आएंगे. इस साल 2024 में सितंबर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का सीजन 5 खेला जाएगा, जहां ये दिग्गज हिस्सा ले सकते हैं. वर्ल्ड कप के बाद फैंस एलएलसी 2024 का लुत्फ उठाएंगे.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 सितंबर में खेला जाएगा. इस लीग का ये 5वां सीजन होगा, जो भारत के अलावा कतर में खेला जाएगा. इस बार इरफान पठान, हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे बड़े पूर्व क्रिकेटर के अलावा विदेशी दिग्गज भी नजर आएंगे. एबी डिविलियर्स, कीरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, डेविड मलान और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे बड़े क्रिकेटर्स ने हाल ही में संन्यास लिया और अब वो दोबारा मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
एलएलसी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
रिपोर्ट के अनुसार, लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और इस बार पूरे वर्ल्ड के खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और कई नए चहरे भी देखने को मिल सकते हैं. लीजेंड्स लीग में पिछले सीजन में 9 देशों के कुल 120 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. प्लेयर ड्राफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खुली है और इसमें ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक रमन रहेजा कहा, "हम फैंस के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों को लीग में जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. आरोन फिंच और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों के इंटरनेशनल संन्यास के बाद हमने ये लीग खेली थी. वहीं अब दुनियाभर से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिससे ये लीग और भी ज्यादा बेहतर होती जा रही है. इस लीग से फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को दोबारा क्रिकेट मैदान पर देख सकते हैं. इस लीग में टीमें भारत और कतर में मुकाबला खेलती हैं."
यह भी पढ़ें- T20 World Cup के सुपर 8 में पहली बार अफगानिस्तान ने किया क्वालीफाई, फिर भी क्यों खुश नहीं है कोच
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.