स्पोर्ट्स
India vs Canada, T20 World Cup 2024: बारिश एवं गीली आउटफील्ड के चलते भारत और कनाडा का मैच रद्द हो गया. फ्लोरिडा में अब तक टी20 वर्ल्ड कप का एक भी मुकाबला नहीं हो सका है.
Updated : Jun 15, 2024, 10:16 PM IST
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और कनाडा का मैच रद्द हो गया है. बारिश एवं गीली आउटफील्ड के चलते टॉस भी नहीं हो सका. फ्लोरिडा में खेला जाने वाला इस टी20 वर्ल्ड कप का लगातार तीसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा. अंपायर्स ने दो बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद भारत-कनाडा मैच को रद्द करने का फैसला किया. इस मुकाबले से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. हालांकि किसी भी टीम को इससे ज्यादा अंतर नहीं पड़ा, क्योंकि भारत पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुका है. वहीं कनाडा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल पर क्यों गिरी गाज? असली वजह पता चल गई
सुपर 8 से पहले टीम इंडिया के लिए यह प्रैक्टिस मैच जैसा ही था. मगर पिछले कुछ दिनों से फ्लोरिडा में हो रही बारिश ने रोहित ब्रिगेड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत का दूसरा मैच बारिश की वजह से धुला. इससे पहले 2007 में भारत-स्कॉटलैंड मुकाबला टॉस के बाद रद्द हो गया था. टीम इंडिया सुपर 8 में अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. दोनों एशियन टीमों की टक्कर बारबाडोस में होगी.
इसके बाद 22 जून को भारत का सामना बांग्लादेश या नीदरलैंड्स में से किसी एक टीम से एंटीगा में होगा. वहीं टीम इंडिया सुपर 8 के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 24 जून को सेंट लूसिया में खेला जाएगा. ये सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होंगे.
3 अंकों के साथ विदा हुआ कनाडा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कनाडा की शुरुआत हार के साथ हुई थी. उन्हें अमेरिका ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद कनाडा ने अपने से मजबूत टीम आयरलैंड को मात देकर टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार जीत का स्वाद चखा. हालांकि अगले मैच में उन्हें पाकिस्तान ने रौंद दिया. भारत के खिलाफ मैच रद्द होने से कनाडा को एक अंक मिले और उन्होंने 3 अंकों के साथ अपना सफर समाप्त किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.