स्पोर्ट्स
India vs Canada, T20 World Cup 2024: भारत और कनाडा के बीच खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड 2024 का 33वां मैच बारिश एवं गीली आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले.
Updated : Jun 15, 2024, 09:26 PM IST
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का आखिरी ग्रुप मैच रद्द हो गया है. शनिवार, 15 जून को टीम इंडिया फ्लोरिडा में कनाडा से टकराने वाली थी, लेकिन बारिश एवं गीली आउटफील्ड के चलते मुकाबला बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया. परिणामस्वरूप दोनों टीमों के बीच एक-एक बंटे. हालांकि इससे किसी भी टीम को नुकसान नहीं हुआ. टीम इंडिया ने पहले ही सुपर 8 में जगह बना ली है जबकि कनाडा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
भारत और कनाडा का मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया है. गीली आउटफील्ड के चलते दो बार मैदान का निरीक्षण किया गया. खेलने लायक परिस्थितियां नहीं होने की वजह से अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया.
India and Canada share a point each in Florida as match ends without a ball bowled.#T20WorldCup | #INDvCAN pic.twitter.com/1jXhe7rEvS
— ICC (@ICC) June 15, 2024
फ्लोरिडा में होने वाला भारत-कनाडा मैच देरी से शुरू होगा. गीली आउटफील्ड के चलते टॉस समय पर नहीं हो सका है. अंपायर्स भारतीय समयानुसार रात 8 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे.
Lauderhill, Florida 📍
— ICC (@ICC) June 15, 2024
The toss between India and Canada has been delayed due to a wet outfield with the next inspection at 10:30 AM local time.#T20WorldCup | #INDvCAN | 📝: https://t.co/ebhgt3c1ZD pic.twitter.com/PEQgkYjW3s