Jun 18, 2024, 05:48 PM IST
चाय और बिस्किट का अनोखा ही रिश्ता होता है. चाय में जब तक बिस्किट नहीं डुबाया तो क्या किया?
इन दिनों बाजार में कई फ्लेवर और डिजाइन के बिस्किट मौजूद हैं.
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा बिस्किट कौन सा है.
आइए जानते हैं क्यों है ये बिस्कुट महंगा और क्या है इसकी खासियत
1912 में टाइटैनिक जहाज डूबा था तो उसमें एक बिस्किट सुरक्षित बच गया था.
यह बिस्किट आटे से बना था और इसकी लंबाई करीब 9 से 10 सेंटीमीटर थी.
टाइटैनिक हादसे के समय ये बिस्किट लाइफबोट में मिला था जिसे सबसे पहले जेम्स फेनविक ने देखा था और इसे एक निशानी के तौर पर रख लिया था.
ये बिस्किट स्पीलर्स एंड बेकर्स कंपनी का 'पायलट' बिस्किट है, जिसे साल 2015 में 23,000 डॉलर में इंग्लैंड में नीलाम किया गया था.
भारतीय रुपये में इसकी कीमत करीब 22 से 26 लाख के आसपास बताई जा रही है. ये अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला बिस्किट है.