वानिंडु हसरंगा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. लेकिन सीमित ओवरों के फॉर्मेट में वह खेलते रहेंगे. हसरंगा लोअर-मिडल में तेज बल्लेबाजी कर सकते हैं और लेग स्पिन से बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं. हसरंगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैटट्रिक भी ले चुके हैं. विराट कोहली भी इस गेंदबाज से इतना प्रभावित हुए थे कि उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल कर लिया था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने डेब्यू पर उन्होंने काफी प्रभावित किया था. उन्होंने पोर्टस अथॉरिटी क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए 87 ताबड़तोड़ रन बनाए थे. इसके बाद वह कोलंबो क्रिकेट क्लब के लिए शिफ्ट हो गए थे. 2017 में उन्होने वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. वह श्रीलंका के लिए सबसे युवा डेब्यूटन लिस्ट में शामिल हो गए.