T20 वर्ल्ड कप 2024 में मैच खेलने के बाद होटल में काम करता है ये खिलाड़ी, बहन ने खोला राज
Mohd Sabir
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है और सुपर 8 में क्वालीफाई नहीं कर सकी.
वहीं अमेरिका की क्रिकेट टीम पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेल रही थी और टीम ने पाकिस्तान को भी शिकस्त दी है.
यूएसए की क्रिकेट टीम ने पहली बार सुपर 8 में क्वालीफाई किया और इतिहास रच दिया है.
लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जो मैच के बाद एक होटल में काम करता है.
जी हां, यूएसए की टीम के स्टार गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर मैच खेलने के बाद होटल में काम करते हैं.
दरअसल, सौरभ की बहन निधि नेत्रावलकर ने बताया है कि सौरभ मुकाबला खेलने के बाद होटल का काम करते हैं.
निधि ने कहा, सौरभ जहां भी जाते हैं, वहां वो अपना लैपटॉप लेकर जाते हैं. उनके पास कहीं से भी काम करने की मंजूरी है.
उन्होंने कहा, जब भी सौरभ भारत आते हैं, तो वो यहां से भी मुकाबला खेलने के बाद अपने लैपटॉप से होटल का काम करते हैं. जब वो क्रिकेट नहीं खेलते हैं, तो वो पूरा ध्यान अपनी नौकरी को देते हैं.