ट्रेंट बोल्ट
BORN
July 22, 1989 , रोतौरा
BATTING STYLE
Left Handed Batsman
BOWLING STYLE
Left-arm fast-medium
ट्रेंट बोल्ट के पास वे सभी हथियार हैं जो किसी भी तेज गेंदबाज को खतरनाक, बहुत खतरनाक बनाते हैं. उनके पास रफ्तार है. अच्छी खासी रफ्तार. ऊपर से स्विंग और गेंद पर नियंत्रण. बाएं हाथ का यह पेसर न्यूजीलैंड के पेस बैटरी का अहम हिस्सा है. बोल्ट अच्छी लय में हों तो बल्लेबाजों को बहुत मुश्किल वक्त दे सकते हैं. साल 2009 में चोट ने उन्हें क्रिकेट से दो साल बाहर रखा. और यहां उन्हें समझ में आया कि फिटनेस और खुद का ख्याल रखना कितना जरूरी है. उन्होंने अपने ऐक्शन में भी बदलाव किया. वह लगातार मजबूत होते गए. और फिर वह वक्त आया जब वह लगातार लंबे स्पैल फेंक सकते हैं. न्यूजीलैंड की टीम अगर लगातार दो बार वनडे इंटरनैशनल वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है तो उसमें बोल्ड की अहम भूमिका रही है. गेंदबाजी के साथ-साथ वह लोअर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. और साथ ही उनकी फील्डिंग भी बहुत अच्छी है.