Jun 17, 2024, 11:35 PM IST
इस काली मां के मंदिर में प्रसाद में लोगों को मिलता है मोमो और चाऊमीन
Smita Mugdha
मंदिर के प्रसाद में आम तौर पर लड्डू, फल होते हैं, लेकिन एक मंदिर में नूडल्स और मोमो मिलता है.
कोलकाता का यह छोटा मंदिर अपने आप में भारत-चीनी विरासत को समेटे हुए है. यह मंदिर तंगरा में है.
कहा जाता है कि एक चीनी लड़का बीमार हो गया था तब उसके माता-पिता ने काली मां से प्रार्थना की थी.
बेटे के ठीक होने पर उन्होंने मंदिर का निर्माण कराया जिसमें चीनी समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया था.
यही वजह है कि इस मंदिर में भारतीय आस्था के साथ चीनी परंपरा की झलक भी लोगों को दिखती है.
इस मंदिर के अंदर आपको देवी काली और भगवान शिव की मूर्तियां मिलेंगी.
यहां हर दिन पूजा और अनुष्ठान होता है और नियम से पूजा से जुड़ी सभी परंपरा निभाई जाती है.
फूल और प्रसाद देवी-देवताओं को चढ़ाया जाता है, लेकिन प्रसाद में चाउमीन और मोमोज होते हैं.
इस मंदिर में सामान्य प्रसाद के अलावा नूडल्स और अन्य चीनी व्यंजन भी प्रसाद के रूप में दिए जाते हैं.
Next:
बीच सड़क पर कर रहे थे Party, पीछे से आई JCB ने किया ऐसा हाल, देखे छूट जाएगी हंसी
Click To More..