बतौर लेग स्पिनर अपने करियर की शुरुआत करने वाले स्टीव स्मिथ आज दुनिया के चोटी के बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान की आधुनिक युग की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की चौकड़ी में रखा जाता है. टेस्ट क्रिकेट में खास तौर पर उनका खेल कमाल का होता है. वह क्रिकेट की किताबों से इतर बल्लेबाजी करते हैं. स्मिथ की बल्लेबाजी में कई भी परंपरागत नहीं है. लेकिन जो नतीजे उन्होंने इतने साल में दिए हैं उनका कोई जवाब नहीं. हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनके करियर पर सवालिया निशान लग गया था. साउथ अफ्रीका में बॉल टैम्परिंग कांड के बाद स्मिथ पर वॉर्नर के साथ एक साल का बैन लगा दिया गया. पर स्मिथ ने वापसी की. और क्या शानदार वापसी की. उन्होंने 2019 की एशेज में 774 रन बनाए. शतकों का अंबार लगा दिया. वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी की कला भी उन्हें खूब आती है. स्टोक्स उनके पास हैं और चपलता का तो कहना ही क्या. और उस सब पर क्रिकेटिंग ब्रेन...