बाएं हाथ के गेंदबाज हमेशा खतरनाक होते हैं. और अगर उनके पास रफ्तार, उछाल, स्विंग और सीम जैसे तीर हों तो उनका सामना करना और भी मुश्किल हो जाता है. पाकिस्तान के इस पेसर को आज सीमित ओवरों के क्रिकेट में सबसे खतरनाक गेंदबाज की लिस्ट में रखा जाता है. पारी की शुरुआत में ही अपनी खतरनाक गेंदों से वह विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेलने की कला जानता है. क्रिकेट शाहीन के घर पर खेला जाता है. उनके बड़े भाई रियाज अफरीदी ने भी पाकिस्ताना का प्रतिनिधित्व किया. यह साल 2004 की बात है जब उन्होंने अपना पहला और आखिरी टेस्ट मैच खेला था. तब शाहीन की उम्र सिर्फ चार साल रही होगी.
शाहीन का सफर भी वैसे ही शुरू हुआ जैसे पाकिस्तान में कई तेज गेंदबाजों का होता है. टेप बॉल क्रिकेट से. अंडर-15 और अंडर-16 सर्किट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया.