Jun 19, 2024, 08:41 AM IST
छिपकली का दिखना सिर्फ संयोग नहीं, इससे मिलते हैं शुभ-अशुभ के संकेत
Aman Maheshwari
घर के अंदर कई तरह के कीट-पतंगें, कॉकरोच, चूहे और छिपकली नजर आते हैं. वैसे तो इनका होना सामान्य बात है लेकिन ज्योतिष में इन्हें देखने का अर्थ होता है.
आज हम आपको घर में छिपकली नजर आने से मिलने वाले संकेत के बारे में बताएंगे. छिपकली नजर आने पर शुभ और अशुभ संकेत मिलते हैं.
घर के मंदिर यानी पूजा स्थल के पास छिपकली का दिखना शुभ माना जाता है. लेकिन यहां पर काली छिपकली देखना का अर्थ ह कि आपके साथ अशुभ होने वाला है.
अगर आपको एक साथ तीन छिपकली दिखाई देती हैं तो यह शुभ माना जाता है. हालांकि दो छिपकली का आपस में लड़ना अशुभ होता है.
घर में अचानक से छिपकली को गिरते हुए देखते हैं तो यह अशुभ होता है. यह जीवन में किसी अनहोनी होने का संकेत देता है.
दीवार पर ऊपर की ओर चढ़ती हुई छिपकली देखना शुभ होता है. इसका अर्थ है कि आपको खुशखबरी मिलने वाली है. जमीन पर छिपकली देखना भी शुभ होता है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Next:
घूमने-फिरने से मिलते हैं कई लाभ, जानें कैसे फायदेमंद है Traveling
Click To More..