Jun 18, 2024, 05:07 PM IST
जब बात स्ट्रीट फूड की आती है तो लोगों के मन में भारत का नाम सबसे पहला आता है.
दुनियाभर से लोग यहां के स्ट्रीट फूड की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक रूसी व्लॉगर समंदर किनारे भुट्टे का आनंद लेती नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रशियन व्लॉगर मारिया चुगुरोवा बीच पर जाकर भुट्टे वाले से उसका हाल चाल पूछती हैं और फिर भुट्टा खाने के लिए मांगती है.
मारिया ने वहां खड़े एक छोटे लड़के अमीन से बात करने लगती है जोकि भुट्टे की रेढ़ी पर काम कर रहा था.
फिर वह आसपास के फेरीवालों से बातचीत करती हैं और वहां मौजूद लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाती है.
इसके बाद मारिया 40 रुपये का भुट्टा खरीदती हैं, फूंकती हैं, कहती हैं 'वेरी हॉट' फिर समंदर किनारे इसका आनंद लेती हुई नजर आती हैं.
इस वायरल वीडियो को @mariechug नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि '..10 का भुट्टा 40 में बेच रहा है'