भारत
PM Modi Oath Ceremony: लोकसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद NDA ने तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर रखी है, लेकिन अभी तक गठबंधन के अंदर सारे मुद्दों पर सहमति बनती नहीं दिख रही है.
Updated : Jun 06, 2024, 03:39 PM IST
PM Modi Oath Ceremony: लोकसभा चुनावों के परिणामों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार तीसरी बार शपथ ग्रहण करने की तैयारी में है. गठबंधन की एक बैठक हो चुकी है, जिसमें एक सुर से मोदी को ही पीएम पद का चेहरा घोषित किया जा चुका है. गठबंधन में भाजपा के बाद दोनों बड़ी पार्टियां TDP और JDU की तरफ से भी समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं. इसके बावजूद NDA के अंदर सभी मुद्दों पर सहमति बनती नहीं दिख रही है. सभी दलों की तरफ से गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी BJP के सामने अपनी-अपनी मांग रखी जा रही हैं. 7 जून को इसे लेकर शपथ ग्रहण से पहले एक बार फिर NDA की बैठक होने जा रही हैं. इस बीच सबसे ज्यादा पाला बदलने के लिए मशहूर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी JDU ने गुरुवार को 4 ऐसी मांग सार्वजनिक तौर पर सामने रख दी हैं, जो BJP के लिए असमंजस की स्थिति बना सकती हैं. उधर, मंत्रालयों के बंटवारे में भी सहयोगी दलों की तरफ से आ रही चॉइस के बीच भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सहयोगियों की अनावश्यक मांगों पर नहीं झुकेगी. देश की सुरक्षा से जुड़े मंत्रालय अपने ही पास रखेगी. इसके चलते भी गठबंधन के अंदर कलह शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें- PM Modi Oath Ceremony: अब 8 नहीं 9 जून को लेंगे PM Modi तीसरी बार शपथ, सामने आया तारीख को लेकर बड़ा अपडेट
पहले जान लेते हैं JDU ने रखी हैं कौन सी 4 मांग
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के महासचिव व प्रवक्ता केसी त्यागी ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी ने अपना समर्थन बिना किसी शर्त के दिया है. 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर भी हमारा पूरा समर्थन है. लेकिन चार मांग ऐसी है, जिन पर हम चाहते हैं कि विचार किया जाए. त्यागी की तरफ से बताई गई इन चार मांगों पर ही JDU और BJP अलग-अलग पाले में खड़े दिख रहे हैं. ये चार मांग निम्न हैं-
#WATCH | JD(U) spokesperson KC Tyagi says, "A section of voters has been upset over the Agniveer scheme. Our party wants those shortcomings which have been questioned by the public to be discussed in detail and removed...On UCC, as the national president of the party, CM had… pic.twitter.com/KBKbmJHXZL
— ANI (@ANI) June 6, 2024
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh BJP में 'भितरघात' की गूंज, बन रही रिपोर्ट, ऊपर से नीचे तक बदलेगा संगठन?
भाजपा किसी पार्टी को नहीं देगी ये मंत्रालय
NDA के सहयोगी दलों की तरफ से आ रही मंत्रालयों को लेकर मांगों के बीच भाजपा ने स्पष्ट किया है कि वो सहयोगी दलों की अनावश्यक मांगों के आगे नहीं झुकेगी. गठबंधन नियमों के तहत ही काम किया जाएगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि पार्टी सुरक्षा से जुड़े मंत्रालय किसी को नहीं देगी. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, नई सरकार में गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और देश की वित्तीय सुरक्षा से जुड़ा वित्त मंत्रालय पार्टी किसी दूसरे दल को नहीं देगी. ये तीनों मंत्रालय भाजपा अपने पास ही रखेगी.'
यह भी पढ़ें- Modi 3.0: PM रहे हों या CM, मोदी को नहीं अल्पमत की सरकार चलाने का अनुभव, क्या होगी मुश्किल, इन 6 मुद्दों से समझिए
सहयोगी दलों ने मांगे हुए हैं ये मंत्रालय
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.