लाइफस्टाइल
Yoga Guru Swami Sivananda: स्वामी शिवानंद योग गुरु हैं उनकी वह 127 साल के हैं और अभी भी योग करते हैं.
Updated : Jun 17, 2024, 11:52 AM IST
International Yoga day 2024: 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है. इस बार योग दिवस मनाने को लेकर खूब तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में 127 साल के योग गुरु स्वामी शिवानंद (Who Is Swami Sivananda) चर्चा में हैं. उन्हें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने पद्म पुरस्कार से भी नवाजा था. तो चलिए आपको बताते है कि स्वामी शिवानंद कौन हैं.
योग गुरु स्वामी शिवानंद
स्वामी शिवानंद 127 साल के हैं. उनका जन्म 8 अगस्त, 1896 को हुआ था. उनका जन्म आजादी से पहले बंगाल प्रेसीडेंसी में हुआ था जो अब बांग्लादेश में है. अब वह पिछले कई दशकों से उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हैं. वह वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित कबीर नगर में रहते हैं. वह इस उम्र में भी योग से अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, वह रोज सुबह 3 बजे उठकर योग करते हैं.
खुशहाल जिंदगी के लिए जरूरी हैं ये 4 Happy Hormones, हंसी-खुशी से बीतेगा जीवन, ऐसे बढ़ाएं
#WATCH | Mumbai: 127-year-old yoga guru, Padma Shri Swami Sivananda performs yoga at an event ahead of International Yoga Day on 21 June. pic.twitter.com/qKfoQflRgf
— ANI (@ANI) June 16, 2024
हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में हुए शामिल
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर इन दिनों कई जगहों पर तरह-तरह के इवेंट हो रहे हैं. बीते रविवार मुंबई में योग दिवस को लेकर एक इवेंट का आयोजन किया गया. यहां पर 127 साल के स्वामी शिवानंद शामिल हुए और योग करते हुए नजर आए. बता दें कि, इस साल भी हर साल की तरह 21 जून, दिन शुक्रवार को दुनियाभर में योग दिवस मनाया जाएगा. योग दिवस 2024 के लिए "महिला सशक्तिकरण के लिए योग" की थीम है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.