भारत
Delhi Airport Power Cut: दिल्ली एयरपोर्ट पर बिजली गुल होने से सारा सिस्टम बंद हो गया. इसके चलते फ्लाइट्स की उड़ान भी बंद हो गई. कुछ मिनट में ही बिजली दोबारा रिस्टोर होने के बावजूद करीब 1 घंटे तक सारा सिस्टम प्रभावित रहा है.
Updated : Jun 17, 2024, 03:24 PM IST
Delhi Airport Power Cut: दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एयरपोर्ट का बिजली ग्रिड फेल हो गया. बिजली गुल होने से पूरे एयरपोर्ट पर दिन में ही अंधेरा छा गया और सारे सिस्टम बंद हो गए. इसके चलते फ्लाइट्स की उड़ान भी बीच में ही रोकनी पड़ी. साथ ही फ्लाइट्स में बोर्डिंग और चेकइन प्रोसेस भी बंद हो गई, जिसके चलते पैसेंजर्स इधर से उधर परेशान घूमते रहे. हालांकि एयरपोर्ट की बिजली कुछ देर बाद बहाल हो गई, लेकिन इसके चलते प्रभावित हुई सेवाएं करीब एक घंटे बाद भी पूरी तरह सुचारू नहीं हो सकी हैं.
यह भी पढ़ें- कौन है पाकिस्तान का सबसे 'अमीर' भिखारी, कितनी है कमाई
करीब 10 मिनट तक गुल रही बिजली
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर सोमवार दोपहर करीब 2.10 बजे बिजली अचानक गुल हो गई. एयरपोर्ट के ग्रिड में कुछ दिक्कत के कारण पूरी बिजली सप्लाई ही फेल हो गई, जिससे एंट्री-एग्जिट से लेकर सभी सिस्टम बंद हो गए. इसके चलते डोमेस्टिक और इंटरनेशनल, सभी फ्लाइट्स की उड़ान को बीच में ही रोकना पड़ा. करीब 10 मिनट तक एयरपोर्ट की बिजली गुल रही. बताया जा रहा है कि दोपहर 2.25 बजे बिजली सप्लाई दोबारा सुचारू हो सकी.
लाइनों में लगे रहे पैसेंजर, होते रहे परेशान
फ्लाइट्स पकड़ने आए पैसेंजर बोर्डिंग और चेक-इन के लिए लाइनों में लगे हुए थे, लेकिन एयरपोर्ट की बिजली अचानक गुल होने से सारे सिस्टम बंद हो गए. इससे बोर्डिंग और चेक-इन भी बंद हो गया. दोबारा बिजली आने के बाद भी इन सभी सिस्टम को स्टार्ट होने में बहुत देर लग गई. तब तक सभी पैसेंजर लाइनों में ही लगे हुए झल्लाते रहे.
यह भी पढ़ें- कहीं निकली कटी उंगली तो कहीं मिला कनखजूरा, Mumbai से Noida तक Ice Cream पर बवाल
सुरक्षा के लिए भी पैदा हो गया था खतरा
अचानक बिजली गुल होने के चलते एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा हो गया था. दरअसल बिजली गुल होने से एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए लगाए गए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) भी बंद हो गए. साथ ही एयरलाइंस चेक-इन सिस्टम, एयरोब्रिज ऑपरेशन से लेकर इमिग्रेशन चेक पॉइंट तक पर सारा काम ठप हो गया. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो कुछ पलों के लिए एयरपोर्ट ऑपरेशन पूरी तरह ठप हो गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.