Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Aadhaar-Ration Card Link कराने की तारीख फिर बढ़ी, यहां जानिए अब क्या है डेडलाइन

Aadhaar-Ration Card Linking Date: केंद्र सरकार ने आधार नंबर को राशन कार्ड से लिंक करने के लिए 30 जून की डेडलाइन घोषित की थी. 

Latest News
Aadhaar-Ration Card Link कराने की तारीख फिर बढ़ी, यहां जानिए अब क्या है डेडलाइन
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Aadhaar-Ration Card Linking Date: केंद्र सरकार ने आधार नंबर को राशन कार्ड से लिंक कराने की डेडलाइन एक बार फिर बढ़ा दी है.  इससे राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत मिली है. पहले आधार नंबर और राशन कार्ड को आपस में जोड़ने के लिए 30 जून की डेडलाइन घोषित की गई थी, लेकिन अब इसे 3 महीने का एक्सटेंशन दे दिया गया है. अब खाते में खाद्य सब्सिडी या PDS से राशन के लिए आधार कार्ड जोड़ने की तारीख 30 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है. इस बढ़ी हुई मियाद का खाद्य विभाग (Food and Public Distribution Department ) ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

7 साल से चल रही है आधार से राशन कार्ड जोड़ने की कवायद

केंद्र सरकार ने फरवरी 2017 में राशन कार्ड से आधार नंबर जोड़ने की कवायद शुरू की थी. इसे राशन कार्ड पर फूड सब्सिडी लेने के लिए अनिवार्य किया गया था. इसके बावजूद अब तक सभी राशन कार्ड धारकों ने इसे अपने आधार नंबर से लिंक नहीं किया है. कई बार इसके लिए डेडलाइन घोषित की जा चुकी है, लेकिन हर बार किसी न किसी कारण से इसे बढ़ा दिया गया है.

99 फीसदी कार्ड हो चुके हैं लिंक

राशन कार्ड से आधार नंबर जोड़ना अनिवार्य किए जाने के बाद अधिकतर लोगों ने यह काम पूरा करा लिया है. पिछले साल मोदी सरकार ने लोकसभा में दिए जवाब में बताया था कि 99.8 फीसदी राशन कार्ड अब तक आधार नंबर से लिंक हो चुके हैं. ऐसे में मामूली सी संख्या ही बची हुई है, जिसे मोदी सरकार जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहते हैं.

ऐसे लिंक कर सकते हैं आधार से राशन कार्ड

  • अपने राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
  • राशन कार्ड का आधार नंबर से जोड़ने के लिंक पर क्लिक कर लें और मांगी गई जानकारी भर दें.
  • आपको अपना आधार कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कराकर सबमिट बटन दबाना होगा.
  • आधार कार्ड अथॉरिटी UIDAI की तरफ से ओटीपी नंबर मिलने पर उसे दर्ज कराना होगा. 
  • ओटीपी सक्सेसफुल तरीके से दर्ज होने पर आपका राशन कार्ड और आधार आपस में जुड़ जाएंगे.

आधार और राशन कार्ड जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • यदि आप अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड आपस में लिंक करना चाहते हैं तो निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.
  • अपने ऑरिजिनल राशन कार्ड की फोटोकॉपी.
  • अपने परिवार के किसी सदस्य के आधारकार्ड की फोटोकॉपी.
  • परिवार के मुखिया की आधार कार्ड अपडेट फोटोकॉपी.
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी.
  • परिवार के मुखिया की दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement