सीमित ओवरों की दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल. खास तौर पर टी20 क्रिकेट में राशिद की फिरकी के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज परेशान होते हैं. आप राशिद को अफगानिस्तान का पहला ग्लोबल स्टार कह सकते हैं. कम-से-कम क्रिकेट की दुनिया में तो ऐसा कहा ही जा सकता है. राशिद का जन्म 1998 में हुआ. सिर्फ 17 साल की उम्र में उन्होंने अफगानिस्तान के लिए डेब्यू किया. भारतीय फैंस ने आईपीएल के जरिए राशिद की कलाई का जादू देखा. तमाम विविधताओं के साथ लेग स्पिन गेंदबाजी करने के साथ-साथ वह लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.