21 साल का यह खिलाड़ी अफगानिस्तान की टीम का टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है. दाएं हाथ का विकेटकीपर बल्लेबाज. इस अफगान बल्लेबाज को खेलने का सिर्फ एक ही तरीका आता है. वह है अटैकिंग क्रिकेट. 43 मैचों में उन्होंने पांच हाफ सेंचुरी लगाई हैं. उनका औसत 24 के करीब का है लेकिन खेलने का तरीका मैच का रुख बदलने का काम करता है. उनका 134.58 का स्ट्राइक रेट यह दिखाता है कि उनकी भूमिका तय है.