भारत
इसको लेकर आज कानपुर और बुंदेलखंड इलाके की मीटिंग होगी. कल अवध इलाके के हारे हुए उम्मीदवार भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह के साथ मीटिंग की गई थी. साथ ही अवध इलाके से जीते हुए प्रत्याशियों से भी बातचीत हुई थी.
Updated : Jun 14, 2024, 01:56 PM IST
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में किसी भी पार्टी को अकेले बहुमत नहीं मिली है. गठबंधन के तौर पर एनडीए (NDA) के पास जरूर बहुमत के जादुई आंकड़े मौजूद हैं. इन्हीं आकड़ों की बदौलत पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. इस बार के चुनाव परिणाम में जो बात बीजेपी (BJP) को बिल्कुल भी रास नहीं आई वो थी उनके खाते में यूपी से कम सीटों का आना. इसको लेकर खूब राजनीतिक चर्चाएं हो चुकी हैं. सियासी गलियारों में बीजेपी के इस खराब प्रदर्शन को लेकर अलग-अलग फैक्टर्स को जिम्मेदार माना जा रहा है. इसको लेकर पार्टी की तरफ से खुद भी आत्ममंथन किया जा रहा है. इसी क्रम में बीजेपी की तरफ से हारे हुए उम्मीदवारों से बातचीत की जा रही है. इसको लेकर आज कानपुर और बुंदेलखंड इलाके की मीटिंग होगी. कल अवध इलाके के हारे हुए उम्मीदवार भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह के साथ मीटिंग की गई थी. साथ ही कल इस अवध इलाके से जीते हुए प्रत्याशियों से भी बातचीत हुई थी.
सफेद लिफाफों में बंद बीजेपी की हार से जुड़े सारे राज
इन सभी मीटिंग के दौरान मिल रहे फीडबैक को नोटकर उसे लिफाफे में बंद करके रखा जा रहा है. इन सभी बंद सफेद लिफाफों को लखनई में मौजूद पार्टी के मुख्यालय में जमा किया जाएगा. उसके बाद इसे केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया जाएगा. उनके समक्ष इन सफेद लिफाफों में बंद बीजेपी की हार से जुड़े सारे राज खोले जाएंगे. इसमें यूपी में हुए पार्टी के बुरे प्रदर्शन को लेकर हर तरह की कमियों और शिकायतों का जिक्र होगा. साथ ही इसके पीछे के जिम्मेदार पक्षों को भी रेखांकित किया जाएगा. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि पार्टी की तरफ से होौ रही मीटिंग्स में प्रत्याशियों ने कहा है कि विपक्ष ओर से उठाए गए आरक्षण के मुद्दे को लेकर कुछ मजबूत काट नहीं लाया गया. वहीं, सूत्रों की ओर से मिली सूचना के मुताबिक हारे गए प्रत्याशियों की तरफ से स्थानीय विधायकों और जिला संगठन को लेकर भी असंतोष जतायी गया है. इस संदर्भ में आज की मीटिंग बेहद अहम मानी जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.