भारत
इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक और उसके सहायक समेत 5 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.
Updated : Jun 17, 2024, 02:37 PM IST
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में एक बड़ी सड़क दुर्घटना ( Road Accident) हुई है. एक तेज गति वाले अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क पर चल रहे राहगीरों को कुचल दिया है. इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक और उसके सहायक समेत 5 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को उपचार के लिए उदयपुर भेज दिया गाय है. ये हादसा गोगुंदा पिंडवाड़ा हाइवे पर हुआ है. हादसे की जानकारी पहुंचते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. शवों को एंबुलेंस के द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है.
ब्रेक फेल होने की वजह अनियंत्रित हुआ ट्रेलर
ये दर्दनाक हादसा उदयपुर से निकलने वाले गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुआ है. ये घटना आज दिन के 12.30 बजे गोगुंदा थाना क्षेत्र में आने वाले मलवा चौराहे पर घटित हुआ है. सूचना के अनुसार ट्रेलर ट्र्क का ब्रेक फेल हो गया था. इसके बाद ट्रेलर अनियंत्रित हो गया, डंपर से जा टकराया, और डिवाइडर पर मौजूद राहगीरों में ऊपर पलट गया. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.