ट्रेंडिंग
Rishi Sunak Giorgia Meloni Hug Viral Video: इटली पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का जॉर्जिया मेलोनी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Updated : Jun 14, 2024, 07:51 PM IST
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) का मिलने का अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. दोनों नेताओं के मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप से जोड़कर पीएम मोदी के मीम्स बनाए जा रहे हैं. दरअसल, G20 समिट के बाद से मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की केमिस्ट्री के खूब मीम्स वायरल होने लगे हैं.
दरअसल, ऋषि सुनक 50वें G7 सम्मेलन हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को इटली पहुंचें. जहां उनका पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेताओं का यह मोमेंट कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेलोनी, सुनक को गर्मजोशी गले लगाती हैं. फिर दोनों नेता किस करते हैं.
#WATCH | Borgo Egnazia: Italian PM Giorgia Meloni receives United Kingdom PM Rishi Sunak, as he arrives for the 50th G7 Summit.
— ANI (@ANI) June 13, 2024
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/fpGFlnDZ2r
इस वीडियो को शेयर करते हुए मीमसेना अलग-अलग अंदाज में मजे ले रही है. एक यूजर्स ने लिखा, 'इस बीच मोदीजी देवर जी और मेलोनी को देख रहे हैं..'
#WATCH | Borgo Egnazia: Italian PM Giorgia Meloni receives United Kingdom PM Rishi Sunak, as he arrives for the 50th G7 Summit.
— ANI (@ANI) June 13, 2024
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/fpGFlnDZ2r
हो सकता है उनको हमसे रिश्ता नहीं...
Ho Sakta Hai Unko Humse Rishta Nahi Rakhna Ho Humari Taraf Se Bhi Koi Jabarjasti Nahi Hai. pic.twitter.com/VBt6yyKa7i
— Sanjana Singh Raghuvanshi (@ohmygodsanjana) June 13, 2024
सपना टूटा है...
Sapna tuta hai.... pic.twitter.com/9JeZtcASre
— Poorva 🩷 (@Ladki_Nakhreli) June 13, 2024
मोटा भाई इस ऋषि को एक बार फुटपात पर बुला दो....
<
Sapna tuta hai.... pic.twitter.com/9JeZtcASre
— Poorva 🩷 (@Ladki_Nakhreli) June 13, 2024
Kyun kyun pic.twitter.com/3JNhvpWyQZ
— D (@Deb_livnletliv) June 13, 2024
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार विदेश यात्रा पर इटली पहुंचे हैं. पीएम मोदी पांचवीं बार जी7 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. जी7 देशों में, अमेरिका, यूके, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस शामिल हैं.