बॉलीवुड
परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्मदिन 22 अक्टूबर 1988 में अंबाला हरियाणा में हुआ था.
Updated : Oct 22, 2023, 09:41 AM IST
डीएनए हिंदी: परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और वह आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. परिणीति अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं, एक्ट्रेस आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 22 अक्टूबर 1988 में अंबाला हरियाणा में हुआ था. परिणीति एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. तो चलिए एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कि वो एक्ट्रेस कैसे बनी हैं.
परिणीति चोपड़ा को आज सभी जानते हैं. हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि वो एक्ट्रेस कैसे बनी है. दरअसल, परिणीति चोपड़ा बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होनहार रही हैं. उन्होंने ने अपनी स्कूली पढ़ाई पुरी कर 17 साल की ही उम्र में आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चली गई थी. जहां पर उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री हासिल की है. पढ़ाई पूरी होने के बाद परिणीति ने कुछ वक्त तक लंदन में इन्वेस्टमेंट बैंकर की नौकरी की है. हालांकि लंदन में साल 2009 में कुछ परेशानियों के कारण वो वापस भारत आ गई थी. जिसके बाद उन्होंने यशराज फिल्म्स में पब्लिक रिलेशन कंसलटेंट यानी की पीआर के तौर पर काम करना शुरू किया था.
ये भी पढ़ें- Parineeti-Raghav Marriage: शादी के बाद परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के रिश्ते कैसे होंगे? जानिए क्या कहता है अंक ज्योतिष
ऐसे बदली परिणीति की किस्मत
यशराज फिल्म्स में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 2011 में सबसे पहले फिल्म लेडीज वर्सेज रिक्की बहल से बतौर एक्टिंग करियर शुरू किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद परिणीति ने तमाम मूवीज में अभिनय किया था. इसके बाद वो इश्कजादे में नजर आईं थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. इस फिल्म में उन्होंने मुस्लिम लड़की जोया का रोल अदा किया था और इसके बाद परिणीति फेमस हो गई थी. इसके अलावा वो शुद्ध देसी रोमांस, गोलमाल अगेन, केसरी, किल दिल, हंसी तो फंसी, दावत ए इश्क, जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जिसमें उन्होंने शानदार एक्टिंग की है.
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने Parineeti Raghav के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, मिस कर दी बहन की शादी
राघव चड्ढा संग शादी से बटोरी सुर्खियां
वहीं, परिणीति की पर्सनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी की है. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि वो कभी भी किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करना चाहती हैं,लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बता दें एक्ट्रेस की शादी से पहले दोनों की डेटिंग की काफी अफवाह उड़ी थी. अक्सर ही दोनों को साथ देखा जाता था. हालांकि कपल ने इसको लेकर कभी भी कोई रिस्पांस नहीं किया था. वहीं, दिल्ली के कपूरथला में 13 मई 2023 को हुई थी. उसके बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. वहीं, बीते महीने 24 सितंबर 2023 को कपल ने राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में परिवार और दोस्तों के बीच शादी की है.
हाल ही में इस फिल्म में आई नजर
काम को लेकर बात की जाए तो हाल ही में परिणीति चोपड़ा फिल्म मिशन रानीगंज में नजर आईं हैं. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा के साथ अक्षय कुमार नजर आए हैं. फिल्म में एक्ट्रेस ने अक्षय की पत्नी का रोल अदा किया है. यह फिल्म साल 1989 में कोयला खदान में फंसे लोगों की कहानी को दिखाया गया है. जिसमें अक्षय कुमार ने जसवंत गिल ने भूमिका अदा की है, जो कि इस कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों को बचाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.