Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Kanchanjunga Express Accident: ट्रेन हादसे वाली जगह पर पहुंचे रेल मंत्री, बाइक से तय किया कच्चे रास्ते का सफर 

Ashwini Vaishnaw Bike Ride: कंचनजंगा ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना वाली जगह पर पहुंच गए हैं. रेल मंत्री ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी के बजाय कच्चा रास्ता बाइक से तय किया. 

Latest News
 Kanchanjunga Express Accident: ट्रेन हादसे वाली जगह पर पहुंचे रेल मंत्री, बाइक से तय किया कच्चे रास्ते का सफर 

बाइक से दुर्घटना वाली जगह पर पहुंचे रेल मंत्री

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी (Kanchanjangha Express Accident) में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. इस हादसे में अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है और 36 लोगों क घायल होने की खबर है. जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद रेलवे की मेडिकल और आपातकालीन टीम घटना वाली जगह पर रेस्क्यू में जुटी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटना वाली जगह राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंच गए हैं.

बाइक से पहुंचे रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल का दौरा करने के लिए निकल गए थे. हादसे वाली जगह पर कच्ची सड़क है, इसलिए गाड़ी के बजाय जल्दी पहुंचने के लिए उन्होंने बाइक से आगे का रास्ता तय किया. दुर्घटना वाली जगह पहुंच कर उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ इमर्जेंसी बैठक की है और घटना और राहत कार्यों से जुड़ी डिटेल ली. 

यह भी पढ़ें: Delhi Airport पर ग्रिड ट्रिप होने से बिजली गुल, बोर्डिंग और चेक इन हुआ ठप, परेशान रहे यात्री

रेल मंत्री ने की सहायता राशि का ऐलान 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के लिए सहायता राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का ऐलान किया है. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए 5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 50 हजार की सहायता राशि का ऐलान किया गया है. घायलों का इलाज और रेस्क्यू अभी जारी है. 

कंचनजंगा ट्रेन हादसे के बाद 19 ट्रेनें डायवर्ट
- 19602 न्यू जलपाईगुड़ी- उदयपुर सिटी वीकली एक्सप्रेस 
- 20503 डिब्रूगढ़ृ- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- 01666 अगरतला- रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन
- 12377 सियालदाह- नई अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस
- 06105 नागरकोविल जंक्शन.- डिब्रूगढ़ स्पेशल
- 20506  नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस.
- 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
- 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
- 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस
- 12505 कामाख्या- आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस
- 12510 गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस
-  22302 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
- 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस
- 15962 डिब्रूगढ़- हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस
- 15636 गुवाहाटी- ओखा एक्सप्रेस
- 15930 न्यू तिनसुकिया- तांबरम एक्सप्रेस
- 13148 बामनहाट- सियालदह उत्तर बंग एक्सप्रेस
- 22504 डिब्रूगढ़- कन्याकुमारी एक्सप्रेस 


यह भी पढ़ें: सिग्नल तोड़कर दौड़ रही थी मालगाड़ी, भीषण एक्सीडेंट में भी कम मौत का है ये खास कारण


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement