Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

धांसू है Kalki 2898 Ad का पहला गाना Bhairava Anthem, Prabhas और Diljit Dosanjh की जोड़ी और पंजाबी ट्विस्ट लूट लेगा दिल

मोस्ट अवेटेड फिल्म Kalki 2898 Ad का पहला सॉन्ग Bhairava Anthem रिलीज हो गया है. इसमें Diljit Dosanjh के पंजाबी टच ने चार चांद लगा दिए हैं.

Latest News
धांसू है Kalki 2898 Ad का पहला गाना Bhairava Anthem, Prabhas और Diljit Dosanjh की जोड़ी और पंजाबी ट्विस्ट लूट लेगा दिल

Kalki 2898 Ad first song Bhairava Anthem

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

फिल्म कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 Ad) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया था. इस भव्य ट्रेलर को देखने के बाद लोगों को इसके सॉन्ग का इंतजार था. आखिरकार वो इंताजर भी खत्म हुआ और इस फिल्म का पहला गाना भैरव एंथम (Bhairava Anthem) रिलीज कर दिया गया है. खास बात ये है कि इस गाने में फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ (Bhairava Anthem by Diljit Dosanjh) की आवाज ने चार चांद लगा दिए हैं. इस सॉन्ग के पंजाबी ट्विस्ट को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

दिलजीत दोसांझ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कल्कि 2898 AD के पहले गाने को रिलीज किया. इस भैरव एंथम को सुनने के लिए फैंस तरस रहे थे और अब आखिरकार ये सामने आ गया और तेजी से वायरल हो रहा है. यूट्यब पर इसे रिलीज हुए चंद घंटे ही हुए हैं और इसकी चर्चा होने शुरू हो गई है. साफ जाहिर है कि ये गाना लोगों को पसंद आ रहा है. इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है और खास बात ये है कि दिलजीत दोसांझ के गाए पार्ट को पंजाबी में ही रखा गया है.

यहां देखें गाना:


ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Trailer: प्रभास-दीपिका और अश्वत्थामा ला रहे हैं एक नया युग, दिल थाम के देखिएगा


कई बार चली फिल्म की डेट 

कल्कि 2898 AD के मेकर्स कई बार इसकी रिलीज डेट बदल चुके हैं. पहले ये 9 मई 2024 को रिलीज होने वाली थी पर फिर से इसे टाल दिया गया और अब आखिरकार ये फिल्म 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. खबरों की मानें तो देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के कारण इसकी रिलीज डेट को टाला गया था. ये फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: Kalki में Prabhas की फीस भरने में लुटे मेकर्स, 1300 करोड़ के नुकसान के बावजूद नहीं घटी वैल्यू


तगड़ी है स्टारकास्ट

फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी अहम रोल में नजर आएंगे हैं. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement