Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Chandu Champion का जलवा बरकरार, Kartik Aaryan की फिल्म ने पहले वीकेंड में छाप डाले इतने करोड़

Kartik Aaryan की फिल्म Chandu Champion इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई कर डाली है.

Latest News
Chandu Champion का जलवा बरकरार, Kartik Aaryan की फिल्म ने पहले वीकेंड में छाप डाले इतने करोड़

Chandu Champion Kartik Aaryan

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) बीते शुक्रवार यानी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था और अब ये फैंस के दिलों पर राज कर रही है. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस (Chandu Champion box office collection) पर भले ही इसकी शुरुआत धीमी रही हो पर अपने पहले रविवार (16 जून) को इसने स्पीड पकड़ी. आइए जानते हैं पहले विकेंड फिल्म ने कितनी कमाई कर डाली है.

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन लीड रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत की पर पहले वीकेंड पर कमाई में छलांग लगाई है. फिल्म ने शनिवार (15 जून) के मुकाबले संडे (16 जून) को ज्यादा अच्छा कलेक्शन किया और इसकी कमाई में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली. सैकनिल्क के अनुसार, रिलीज के तीन दिनों के बाद चंदू चैंपियन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.75 करोड़ रुपये है.

फिल्म ने 14 जून को टिकट काउंटरों पर 4.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की थी. अगले शनिवार को इसने 7 करोड़ रुपये जमा किए. वहीं रविवार को फिल्म ने 10 करोड़ रुपये कमाए. ऐसे में मेकर्स के लिए असली परीक्षा पहला मंडे है. देखना होगा कि ये वीकडेज में कितनी कमाई कर पाती है.


ये भी पढ़ें: Chandu Champion से पहले 2024 में आई इन Bollywood फिल्मों ने ओपनिंग डे पर मचाया धमाल


चंदू चैंपियन फिल्म मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है, जो कि पहले भारतीय पैरालंपिक थे, जिन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. फिल्म का कबीर खान ने किया है. कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर की भूमिका अदा की है. उनके अलावा फिल्म में विजय राज, राजपाल यादव, श्रेयस तलपड़े नजर आए. बजट की बात करें तो इसे 120 करोड़ में तैयार किया गया है.


ये भी पढ़ें: Chandu Champion के लिए Kartik Aaryan ने वसूली कितनी रकम, जानें स्टारकास्ट की फीस


Munjya से हो रही है टक्कर

बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या से हो रही है जिसका भी जलवा जारी है. मुंज्या ने 10 दिनों में 53 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement