बॉलीवुड
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) ने बकरीद के दिन शानदार कमाई की है. फिल्म को त्योहार का अच्छा फायदा मिला है.
Updated : Jun 18, 2024, 11:19 AM IST
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही है. फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों को यह काफी पसंद आ रही है. चंदू चैंपियन लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. मूवी की ओपनिंग डे पर शुरुआत काफी धीमी रही. हालांकि वीकेंड के दौरान फिल्म ने अपनी अच्छी पकड़ बनाई. वहीं, सोमवार को बकरीद थी और इस मौके पर फिल्म ने कितनी कमाई की है, चलिए जानते हैं इस बारे में.
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म चंदू चैंपियन की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही थी. फिल्म ने पहले दिन महज 5.40 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये कार्तिक की अभी तक की ओपनिंग डे पर सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म है. वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला और शनिवार को 7.70 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने तीसरे दिन और भी अच्छी कमाई की. चंदू चैंपियन ने रविवार के दिन 11.01 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीन दिनों में फिल्म ने 24.11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया.
यह भी पढ़ें- Chandu Champion Review: चंदू चैंपियन बन छाए Kartik Aaryan,दे डाली करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस
चंदू चैंपियन ने चौथे दिन की इतनी कमाई
फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक चंदू चैंपियन ने 4.75 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने अपने चार दिनों में कुल 28.86 करोड़ का कारोबार कर लिया है. चंदू चैंपियन को बकरीद का अच्छा फायदा मिला है. वहीं, दूसरी ओर सिनेमाघरों में फिल्म मुंज्या भी छाई हुई है. मुंज्या ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 11 दिनों में 58.15 करोड़ की कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें- Chandu Champion का जलवा बरकरार, Kartik Aaryan की फिल्म ने पहले वीकेंड में छाप डाले इतने करोड़
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
चंदू चैंपियन को लेकर बात करें तो यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विनर मुरलीकांत पेटकर के जीवन के बारे में है. फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर की भूमिका अदा की है. इसमें कार्तिक के अलावा विजय राज, राजपाल यादव, यशपाल शर्मा, अनिरुद्ध दवे, भुवन अरोड़ा और श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका में नजर आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.