Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Amala Paul-Jagat Desai बने बेबी बॉय के पेरेंट्स, वीडियो शेयर कर दिखाई लाडले की पहली झलक

फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमाला पॉल (Amala Paul) और जगत देसाई (Jagat Desai) पेरेंट्स बन गए हैं, जिसकी जानकारी कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है.

Latest News
Amala Paul-Jagat Desai बने बेबी बॉय के पेरेंट्स, वीडियो शेयर कर दिखाई लाडले की पहली झलक

Amala Paul With Baby Boy

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमाला पॉल (Amala Paul) ने बीते साल नवंबर में बिजनेसमैन जगत देसाई (Jagat Desai) से शादी की थी. वहीं, शादी के ठीक दो महीने बाद ही एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट भी कर दी थी. जिसके बाद अब कपल एक बच्चे के पेरेंट्स बन गए हैं. अमाला ने एक बेटे को जन्म दिया है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है और बेहद अनोखे अंदाज में उन्होंने अपने बेटे का नाम भी अनाउंस किया है.

दरअसल, अमाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने बेटे को गोद में लिए हुए बेडरूम की ओर जाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं,बेडरूम को एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत अंदाज में सजाया हुआ है. इस दौरान पूरे कमरे में गुब्बारे लगे हुए हैं और फर्स पर चारों ओर गुब्बारे नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस अपने बेटे के घर आने की खुशी में जश्न मनाते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है, कि उनके बेटे का जन्म 11 जून 2024 को हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया है.


यह भी पढ़ें- Amala Paul: मशहूर एक्ट्रेस को नहीं मिली हिंदू मंदिर में एंट्री, अलग धर्म के चलते सड़क से करने पड़े 'दर्शन


बेहद यूनिक है अमाला के बेटे का नाम

अमाला ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- यह एक लड़का है. मिलिए हमारे छोटे मिरेकल ईलाई से, जिसका जन्म 11.6.2024 को हुआ था. उनकी यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है.वहीं, एक्ट्रेस के वीडियो शेयर करने के बाद फैंस भी उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस पियरले माने ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ओह, वेलकम होम बेबी.


यह भी पढ़ें- Drashti Dhami ने दी खुशखबरी, इन हसीनाओं के घर भी जल्द गूंजेगी किलकार


2023 में की थी बिजनेसमैन जगत देसाई से शादी

आपको बता दें कि अमाला पॉल की जगत देसाई से पहले शादी फिल्म डायरेक्टर ए.एल विजय से हुई थी. दोनों ने 2014 में शादी की थी और 2017 में तलाक हो गया था. जिसके बाद बीते साल अमाला ने जगत देसाई से शादी की. कपल ने जनवरी में प्रेग्नेंसी की घोषणा की और अब उन्होंने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया. 

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं अमाला

काम को लेकर बात करें, तो एक्ट्रेस बेजवाड़ा, वेट्टई, रन बेबी रन, रतसासन और ओरु इंडियन प्रणयकधा जैसी साउथ की कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं. उन्होंने 2023 में एक्शन थ्रिलर फिल्म भोला से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें अजय देवगन अहम रोल में नजर आए थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement