Jun 19, 2024, 12:26 PM IST
बियर-व्हिस्की ही नहीं, देसी पीने में पुरुषों से भी आगे हैं लड़कियां
Ritu Singh
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के सर्वे रिपोर्ट बेहद चौकाने वाली है. जिसमें पाया गया है कि फिमेल, मेल से ज्यादा पीती हैं.
15-49 वर्ष आयु वर्ग के 39 प्रतिशत पुरुष और चार प्रतिशत महिलाएं किसी न किसी प्रकार के ताड़ी, देशी ठर्रा, शराब या तंबाकू का सेवन करती हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक शराब पीने वाली महिलाओं में 17 प्रतिशत लगभग रोज ड्रिंक करती हैं जबकि 37 प्रतिशत हफ्ते में एक बार.
वहीं, 15 प्रतिशत पुरुष रोजाना शराब पीते हैं, 43 प्रतिशत लोग हफ्ते में एक बार और 42 प्रतिशत लोग हफ्ते में एक बार से भी कम शराब पीते हैं.
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 के मुताबिक शराब पीने के मामले में अरुणाचल प्रदेश की महिलाएं टॉप पर हैं.
वहीं दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ की महिलाएं हैं जहां देसी शराब खूब पी रही हैं.
इस सर्वे की मानें तो राज्य की पांच फीसदी महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. वहीं झारखंड में 6.1 फीसदी महिलाएं शराब पीती हैं.
छत्तीसगढ़ की 17.3 फीसदी महिलाएं तंबाकू खाती हैं तो वहीं यूपी में ये संख्या 8.4 फीसदी है.
देसी पीने का कारण ये है कि झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे इलाके में ताड़ी का प्रयोग खूब होता है.
Next:
डायबिटीज वालों की लाइफ कितनी होती है?
Click To More..