Jun 15, 2024, 02:01 PM IST
कितने की आती है इंटरनेशनल क्रिकेट की गेंद? कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Mohd Sabir
इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे और टी20 में सफेद गेंद का इस्तेमाल किया जाता है. जबकि टेस्ट क्रिकेट में लाल गेंद इस्तेमाल होती है.
इतना ही नहीं अब गुलाबी गेंद का भी टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल किया जाने लगा है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में कूकाबुरा और एसजी कंपनी की गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है.
आज आपको रेड और सफेद गेंद की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.
वहीं गेंद की कीमत की बात करें तो, कूकाबुरा की रेड गेंद की कीमत 8,500 रुपये है.
इसके अलावा ऑनलाइन पर इसकी कीमत 15 हजार रुपये तक देखी गई है.
वहीं वनडे और टी20 गेंद यानी सफेद गेंद की बात करें, तो इस गेंद की कीमत 19 हजार रुपये है.
हालांकि अलग-अलग ऑनलाइव पोर्टल्स पर कीमत कम और ज्यादा भी है.
Next:
T20 वर्ल्ड कप 2024 के वो खिलाड़ी, जिन्होंने जीती है आईपीएल में 'ऑरेंज कैप'
Click To More..