Jun 15, 2024, 03:04 PM IST
जिस बैट से बल्लेबाजी करते हैं क्रिकेटर, कितने रुपये का होता है वो बल्ला?
Mohd Sabir
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में विराट कोहली का नाम सबसे पहले आता है.
लेकिन क्या आपको पता है कि विराट कोहली जिस बैट से बल्लेबाजी करते हैं. उसकी कीमत कितनी होगी.
आज आपको बताएंगे कि जिस बैट से बल्लेबाज बैटिंग करते हैं, वो बल्ला कितने रुपये का आता है.
विराट की बात करें, तो विराट इंग्लिश विलो बैट से खेलते हैं, जिसकी कीमत 23, 000 रुपये है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लिश विलो बैट का ही इस्तेमाल करते हैं.
हालांकि क्रिकेट बैट ग्रेन्स के हिसाब से कीमत आंकी जाती है.
वहीं बैट के ग्रेन्स की बात करें तो, ये 4 ग्रेड के होते हैं. अब इसमें चौथे ग्रेड के बैट में 4 ग्रेन्स होते हैं. इनकी कीमत 5 से 8 हजार रुपये होती है.
वहीं 5 ग्रेड के बैट 8 हजार रुपये में मिलते हैं. जबकि 6 ग्रेन्स वाले इंग्लिश विलो बैट की शुरूआत 15 हजार से होती है और 20 से ज्यादा पहुंच जाती है.
Next:
T20 वर्ल्ड कप 2024 के वो खिलाड़ी, जिन्होंने जीती है आईपीएल में 'ऑरेंज कैप'
Click To More..