दाएं हाथ का टॉप ऑर्डर बल्लेबाज. इस पाकिस्तानी बल्लेबाज की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है. बाबर पाकिस्तानी बल्लेबाजी आक्रमण की अहम कड़ी हैं. बाबर के परिवार में क्रिकेट है. पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले अकमल बंधु (कामरान और उमर) बाबर के कजिन हैं. बाबर ODI क्रिकेट में सबसे तेजी से 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वनडे क्रिकेट की महारथ रखते हैं बाबर. खेल को बनाने और खत्म करने में माहिर. बाबर को खेल की अच्छी समझ है और उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम काफी मजबूत नजर आती है. पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी बाबर के इर्द-गिर्द घूमती है. वह पारी को अपने साथ लेकर चलने में उस्ताद हैं. बाबर के धीमे खेल को लेकर कई बार आलोचना की जाती है लेकिन पाकिस्तानी कप्तान को यह पता है कि आखिर कब खेल का गियर बदलना है. वह पाक टीम की बल्लेबाजी को एक आधार देते हैं जिससे बाकी खिलाड़ी खुलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं. पाकिस्तानी टीम को अगर विश्व कप में अच्छा करना है तो बाबर आजम को बेहतरीन खेल दिखाना होगा.