India vs Canada: भारत-कनाडा मैच रद्द, फ्लोरिडा में नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद | DNA HINDI

कुणाल किशोर | Updated:Jun 15, 2024, 09:26 PM IST

भारत बनाम कनाडा: लाइव अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का आखिरी ग्रुप मैच रद्द हो गया है. शनिवार, 15 जून को टीम इंडिया फ्लोरिडा में कनाडा से टकराने वाली थी, लेकिन बारिश एवं गीली आउटफील्ड के चलते मुकाबला बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया. परिणामस्वरूप दोनों टीमों के बीच एक-एक बंटे. हालांकि इससे किसी भी टीम को नुकसान नहीं हुआ. टीम इंडिया ने पहले ही सुपर 8 में जगह बना ली है जबकि कनाडा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

LIVE Blog

India vs Canada, T20 World Cup 2024: भारत और कनाडा के बीच खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड 2024 का 33वां मैच बारिश एवं गीली आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले.