टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का आखिरी ग्रुप मैच रद्द हो गया है. शनिवार, 15 जून को टीम इंडिया फ्लोरिडा में कनाडा से टकराने वाली थी, लेकिन बारिश एवं गीली आउटफील्ड के चलते मुकाबला बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया. परिणामस्वरूप दोनों टीमों के बीच एक-एक बंटे. हालांकि इससे किसी भी टीम को नुकसान नहीं हुआ. टीम इंडिया ने पहले ही सुपर 8 में जगह बना ली है जबकि कनाडा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
{{{body}}}
{{datetime}} {{/tweet_id}}