गौतम गंभीर ही लेंगे राहुल द्रविड़ की जगह, इस दिन BCCI करेगा टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान

कुणाल किशोर | Updated:Jun 16, 2024, 04:29 PM IST

गौतम गंभीर.

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना तय हो गया है. बीसीसीआई ने गंभीर की हर बात मान ली है.

गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना तय हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. ऐसे में नए कोच का ऐलान जल्द ही हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गंभीर की सारी बातें मान ली हैं. वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सफर पर निर्भर करेगा कि गंभीर के नाम की घोषणा कब की जाएगी.


ये भी पढ़ें: शुभमन गिल पर क्यों गिरी गाज? असली वजह पता चल गई 


गंभीर के आते ही सपोर्ट स्टाफ में होगा बदलाव

दैनिक जागरण से बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि गंभीर के साथ डील पूरी हो गई है. वह कोच बनने के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया के नए हेड कोच की आधिकारिक घोषणा जून के अंत में हो जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने बीसीसीआई से अपना सपोर्ट स्टाफ लाने की मांग की है. अभी टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर हैं, गेंदबाजी कोच पारस महांम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप हैं. 

गंभीर के कोच बनते ही नया सपोर्ट स्टाफ देखने को मिल सकता है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल शुरू होने के समय भी ऐसा ही हुआ था. उनसे पहले रवि शास्त्री कोच थे. तब बल्लेबाजी कोच संजय बांगर, भरत अरुण गेंदबाजी कोच और आर श्रीधर फील्डिंग कोच थे.

गंभीर के पास नहीं है कोचिंग का अनुभव

टीम इंडिया के पूर्व सलामी गंभीर को अभी तक कोच की भूमिका में नहीं देखा गया है. हालांकि आईपीएल में वह 3 साल से अलग-अलग टीमों की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे हैं. गंभीर 2022 और 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर थे. उन दोनों सीजन में लखनऊ ने प्लेऑफ में क्वालिफाई किया था. इसके बाद गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर बने. उनके जुड़ते हुए केकेआर ने दमदार प्रदर्शन किया और तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीता.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Gautam Gambhir Team India Head Coach Indian Cricket Team Team India New Head Coach