आजकल लोग रील बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. लोग इस हद तक चले जाते हैं कि उन्हें कभी कभार मौत का सामना करना पड़ जाता है. महाराष्ट्र में ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है, जिसमें एक लड़की रील बनाने के चक्कर में कार के साथ गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना के चलते लड़की की मौके पर ही मौत हो गई है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर हर कोई दुख के साथ हैरानी जता रहा है.
क्या है पूरा मामला?
ये दुर्घटना सोमवार को महाराष्ट्र के खुलताबाद तालुका में शूलीभंजन दत्तधाम मंदिर के पास हुई. 23 वर्षीया श्वेता दीपक सुरवासे कार को रिवर्स करने की इंस्टा रील्स (Insta Reels) बनवा रही थी. रिवर्स करते समय गलती से श्वेता ब्रेक और एक्सीलेटर में कंफ्यूज हो गई. उसका पैर ब्रेक की जगह सीधे एक्सीलेटर पर पड़ गया, जिससे कार तेजी से रिवर्स मोड में दौड़ती हुई सीधे 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना के समय उसका दोस्त शिवराज मुल वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. अब श्वेता की मौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्या दिख रहा है हादसे के वीडियो में
इस भयानक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कार में बैठी है और धीरे-धीरे पीछे कार को रिवर्स कर रही है. हालांकि, जैसे-जैसे वह पीछे की ओर बढ़ती है, तो कार की स्पीड बढ़ जाती है. उसका दोस्त कार धीमा करने की चेतावनी भी देता है. वह कहता दिख रहा है कि "क्लच, क्लच, क्लच", कार को तेजी से पीछे जाता देख वह जोर से चिल्लाता है. वह उसे रोकने के लिए दौड़ता भी है, लेकिन तब तक कार गहरी खाई में गिर जाती है और लड़की की मौके पर ही मौत हो जाती है.
6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके ये शॉकिंग वीडियो
बताया जा रहा है कि लड़की अपने दोस्त के साथ सोमवार दोपहर को औरंगाबाद से सुलीभंजन हिल्स के लिए निकली थी. इस वीडियो को @SmritiSharma_ नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.