टीम इंडिया के कोच बनने की रेस में साउथ अफ्रीकी दिग्गज की हुई एंट्री, BCCI ने मानी गौतम गंभीर की बात!

कुणाल किशोर | Updated:Jun 18, 2024, 06:37 AM IST

Team India New Coach: टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को नया हेड कोच मिलने वाला है. गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं. इस बीच साउथ अफ्रीकी दिग्गज के नाम की भी चर्चा शुरू हो गई है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. हेड कोच राहुल द्रविड़ पहले ही बता चुके हैं कि वह अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना चाहते. ऐसे में गौतम गंभीर का नाम नए कोच की रेस में सबसे आगे चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना तय हो गया है. बीसीसीआई और गंभीर के बीच डील पूरी हो गई है. इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स का नाम फील्डिंग कोच के लिए सामने आ रहा है.


ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप T20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार से बेअसर पाकिस्तानी टीम, बाबर आजम समेत ये खिलाड़ी लंदन में मनाएंगे छुट्टियां 


मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर ने बीसीसीआई से अपना सपोर्ट स्टाफ लाने की मांग की थी. बोर्ड ने उनकी बात मान भी ली थी. ऐसे में गंभीर के कार्यकाल में कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अभी फील्डिंग कोच के लिए जोंटी रोड्स के नाम की चर्चा है. रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, जोंटी रोड्स को औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है, लेकिन वह उन दिग्गजों में शामिल हैं, जिन पर विचार किया जा रहा है. 

जोटीं और गंभीर के बीच तालमेल अच्छा

जोंटी आईपीएल में गंभीर के साथ काम कर चुके हैं. जोंटी और गंभीर ने दो सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग स्टाफ में साथ-साथ काम किए हैं. इस वजह से दोनों के बीच बढ़िया तालमेल है. जोंटी 9 साल तक मुंबई इंडियंस के खेमे में रहे. इसके बाद वह लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच बन गए. जोंटी की गिनती दुनिया के सबसे चपल फील्डरों में की जाती है. अपनी पीढ़ी के वह सर्वश्रेष्ठ फील्डर माने जाते हैं.

जोंटी को 2019 में नहीं मिला था मौका

जोंटी 2019 में भारत के फील्डिंग कोच बनते-बनते रह गए थे. उन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला था. जोंटी ने ऑफिशियली कहा भी था कि उन्होंने भारत के फील्डिंग कोच पद के लिए आवेदन किया था. उन्होंने 2019 में कहा था, "हां, मैंने भारत के नए फील्डिंग कोच के पद के लिए आवेदन किया है. मैं और मेरी पत्नी इस देश से प्यार करते हैं और इसने हमें पहले ही बहुत कुछ दिया है... हमारे दो बच्चे भारत में पैदा हुए हैं." इसके अलावा जोंटी ने कोचिंग प्रक्रिया में कुछ चीजों को जोड़ने की भी बात कही थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Indian Cricket Team Jonty Rhodes Gautam Gambhir Team India Head Coach Team India New Head Coach