Mohan Charan Majhi: सरपंच से लेकर मुख्यमंत्री तक... मोहन चरण मांझी का ऐसा रहा राजनीतिक सफर

रईश खान | Updated:Jun 11, 2024, 07:56 PM IST

मोहन चरण मांझी (file photo)

भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा में मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मोहन चरण मांझी (Mohan Charan Majhi) को राज्य की कमान सौंपी है. यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह पार्टी ने ओडिशा में भी दो डिप्टी सीएम बनाए जाने का ऐलान किया है. प्रभाती प्रविदा और केवी सिंह उपमुख्यमंत्री होंगे. 24 साल बाद ऐसा होगा जब ओडिशा को नया मुख्यमंत्री मिलेगा. मोहन मांझी राजनीतिक के बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा में मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मोहन चरण मांझी (Mohan Charan Majhi) को राज्य की कमान सौंपी है. यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह पार्टी ने ओडिशा में भी दो डिप्टी सीएम बनाए जाने का ऐलान किया है. प्रभाती प्रविदा और केवी सिंह उपमुख्यमंत्री होंगे. 24 साल बाद ऐसा होगा जब ओडिशा को नया मुख्यमंत्री मिलेगा. मोहन मांझी राजनीतिक के बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं.

मोहन चरण माझी ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री होंगे. वह क्योंझर सीट से विधायक हैं. उन्होंने BJD की मीना मांझी को 11,577 मतों से हराया था. 52 साल के मोहन मांझी 4 बार विधायक चुने गए हैं. वह साल 2000 में पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद 2009 और 2019 में उन्होंने क्योंझर सीट से चुनाव जीता था.

मोहन मांझी का जन्म
मोहन चरण मांझी का जन्म 6 जनवरी 1972 को ओडिशा के क्योंझर जिले में हुआ था. वह आदिवासी समुदाय से आते हैं. उनका परिवार खेती करता है. मोहन मांझी की पत्नी का नाम डॉ प्रियंका मरांडी है. मांझी अपने क्षेत्र में तेज तर्रार आदिवासी नेता के रुप में जाने जाते हैं.

कौन हैं मोहन चरण मांझी (Who is Mohan Charan Manjhi?)
मोहन चरण मांझी ने राजनीति की शुरूआत सरपंच के तौर पर की थी. साल 1997 से 2000 के बीच वह सरपंच रहे. इसके बाद 2000 में पहली बार क्योंझर सीट से विधायक चुने गए. साल 2000 से 2009 तक वह लगातार दो पार एमएलए बने. लेकिन 2014 में वह चुनाव हार गए. फिर 2019 में एक बार फिर इसी सेट से विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे.  अब 2024 में मांझी चौथी बार क्योंझर से विधायक बने हैं.


यह भी पढ़ें- 4 बार के विधायक, दलित चेहरा... मोहन चरण मांझी होंगे ओडिशा के नए मुख्यमंत्री


Mohan Charan Majhi Net Worth
52 साल के मोहन मांझी ने अपने चुनावी हलफनाम में चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास कुल 1 करोड़ 97 लाख की संपत्ति है. उन्होंने 95.58 लाख रुपये उधार ले रखे हैं. उनकी पत्नी डॉ. प्रियंका मरंडी के पास 50 हजार नगद  रखे हैं. मांझी पास 9 बैंक अकाउंट हैं, जिनमें 10.92 लाख रुपये जमा हैं. 

ओडिशा में 24 साल बाद ऐसा मौका आया है जब उसे कोई नया सीएम मिलेगा. साल 2000 से नवीन पटनायक ओडिशा की सत्ता पर काबिज थे. लेकिन इस बार बीजेपी ने बीजू जनता दल (BJD) को पटकनी देकर सत्ता हासिल कर ली. विधानसभा की कुल 147 में से बीजेपी ने 78 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि बीजेडी 51 सीट ही हासिल कर सकी. कांग्रेस को 14 और अन्य के खाते में चार सीटें आईं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

odisha news Mohan Charan Majhi bjp Odisha New CM Mohan Manjhi