PM Modi ने किया Nalanda University कैंपस का उद्घाटन, बोले- नालंदा नाम नहीं हमारा सम्मान, जहां पढ़ रहे 20 देशों के बच्चे

सुमित तिवारी | Updated:Jun 19, 2024, 01:53 PM IST

PM Modi in Bihar: PM Modi ने आज बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया है. साथ ही 1600 साल पुराने असली नालंदा महाविद्यालय के खंडहरों का भी भ्रमण किया. आइए जानते है क्यों खास है Nalanda University.

PM Modi in Bihar: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद PM Modi आज (19 जून) बिहार के दौरे पर हैं. PM Modi ने यहां Nalanda University के नए कैंपस का उद्घाटन किया है. PM Modi ने पहले 1600 साल पुराने असली नालंदा महाविद्यालय के खंडहरों का भी दौरा किया. नए कैंपस के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने लगभग 21 मिनट तक जनता से बात की. उन्होंने कहा,'मुझे शपथ ग्रहण करने के 10 दिन के भीतर ही नालंदा आने का मौका मिला है. हम सभी जानते है कि नालंदा भारत की परंपरा हुआ करता था और पहचान का जीवंत बिंदु था. भारत जिस तरह से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है, नालंदा का यह नया कैंपस उसी की एक प्रेरणा है. यह महज नाम नहीं बल्कि हमारा सम्मान है, जहां 20 देशों के बच्चे पढ़ रहे हैं.' 


यह भी पढ़ें- Weather Updates: भयानक हुई गर्मी, अब रात को भी Heatwave;  यूपी में रेड अलर्ट, Delhi में 5 और Noida में 7 लोगों की मौत 


'आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं'

उन्होंने कहा,'नालंदा एक पहचान, सम्मान है. नालंदा एक मूल्य, मंत्र और गौरवगाथा है. नालंदा इस सत्य का उद्घोष है कि आग की लपटों में पुस्तकें भले जल जाएं, लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकती. नालंदा भारत के ही अतीत का पुनर्जागरण नहीं है बल्कि विश्व के कितने ही देशों की विरासत यहां से जुड़ी है.' 


यह भी पढ़ें-  Bomb Threat: Indigo Flight में बम? 41 एयरपोर्ट समेत BMC और 50 अस्पतालों को भी धमकी, जानें अब तक क्या पता चला है


प्राचीन व्यवस्था को मजबूती
PM Modi ने आगे कहा,' प्राचीन नालंदा में बच्चों का एडमिशन उनकी राष्ट्रीयता देखकर नहीं होता था, बल्कि हर देश, हर वर्ग के युवा यहां आते थे. नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस में इसी प्राचीन व्यवस्था को मजबूती देनी है. नालंदा में अब भी 20 से ज्यादा देशों के युवा पढ़ाई कर रहे हैं.' 

नालंदा का अर्थ- ज्ञान का अविरल प्रवाह
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नालंदा का अर्थ है कि जहां शिक्षा और ज्ञान के दाह का अविरल प्रवाह हो. शिक्षा सीमाओं से परे है. नफा-नुकसान के नजरियों से भी परे है. शिक्षा ही हमें गढ़ती है. उसे विचार और आकार देती है.

मिशन लाइफ का विजन
आप देखिए दो दिन बाद ही 21 जून को विश्व योग दिवस है. आज भारत में योग की सैकड़ों विधाए मौजूद हैं. हमारे ऋषियों इतना गहन शोध किया आज पूरा विश्व योग को मना रहा है. आज आयुर्वेद को स्वस्थ जीवन के रूप में देखा जा रहा है. हम प्रगति और पर्यावरण को एकसाथ लेकर चले. भारत ने विश्व को मिशन लाइफ जैसा विजन दिया.

नए कैंपस की खासियत
ये वहीं विश्वविद्यालय जिसने आज से लगभग 1600 साल पहले दुनियाभर के विद्वानों को अपनी तरफ आकर्षित किया था. इस नए कैंपस का निर्माण लगभग 455 एकड़ जमीन पर कराया गया है. विश्वविद्यालय 2020 में ही अपने नए परिसर में शिफ्ट हो गया था. Nalanda University के इस नए भवन का निर्माण कार्य साल 2017 में शुरू हुआ था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Nalanda University pm modi Bihar Narendra Modi Bihar Visit