Rajouri Garden Shootout: दिल्ली में सरेआम गैंगवार, Burger King में बैठे युवक को मारीं 10 गोलियां, 5 पॉइंट्स में पढ़ें ताजा अपडेट

कुलदीप पंवार | Updated:Jun 19, 2024, 02:22 PM IST

Delhi के Rajouri Garden में हुई हत्या के बाद मौके पर जांच करती दिल्ली पुलिस. (फोटो- ANI)

Rajouri Garden Shootout Case: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में मंगलवार देर रात बर्गर किंग आउटलेट में बैठे युवक की सरेआम हत्या से सनसनी फैल गई थीं. अब इस हत्या में नया एंगल सामने आया है.

Rajouri Garden Shootout Case: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में मंगलवार देर रात सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बर्गर किंग आउटलेट में बैठे युवक पर हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिससे पूरे इलाके में खौफ फैल गया. युवक के साथ मौजूद लड़की फायरिंग से खौफजदा होकर वहां से भाग गई. दिल्ली पुलिस इस हत्या को आपसी रंजिश का मामला मानकर जांच कर रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मैसेज ने इस पूरे मामले को नया एंगल दे दिया है. इस वायरल मैसेज में हत्या की जिम्मेदारी एक गैंग ने ली है. साथ ही अभी कई और हत्या किए जाने की भी चेतावनी दी गई है. पुलिस इस मैसेज के आधार पर अब हत्या की जांच गैंगवार के एंगल से कर रही है.

आइए 5 पॉइंट्स में जान लेते हैं कि ये पूरा मामला क्या है और अब तक क्या पता चला है-

1. पहले जान लीजिए हत्या का पूरा मामला

दिल्ली के पश्चिमी इलाके में मौजूद राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) के जे-ब्लॉक इलाके में मौजूद बर्गर किंग (Burger King) आउटलेट पर मंगलवार रात करीब 9.45 बजे एक युवक पर फायरिंग की गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, युवक पर करीब 10 गोलियां फायर गईं. सूचना पाकर पहुंची पीसीआर वैन गोली लगने से घायल युवक को DDU हॉस्पिटल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोग देर रात तक खौफजदा दिखाई दिए.


यह भी पढ़ें- Bomb Threat: Indigo Flight में बम? 41 एयरपोर्ट समेत BMC और 50 अस्पतालों को भी धमकी, जानें अब तक क्या पता चला है


2. अशोक प्रधान गैंग का मेंबर है मरने वाला

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजौरी गार्डन गोलीकांड मामले में मृतक की पहचान अमन जून के रूप में हुई है. 26 साल का अमन हरियाणा के झज्जर जिले के दुजाना गांव का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक, अमन अशोक प्रधान गैंग से ताल्लुक रखता था. अक्टूबर 2020 में नीरज बवानिया के रिश्तेदार शक्ति दादा की हत्या की मुखबिरी का आरोप अमन पर था. बता दें कि पहले दिल्ली पुलिस को मृत युवक की जेबों में कोई ऐसा कागज नहीं मिला था, जो उसकी पहचान बता सके. युवक का पर्स और मोबाइल भी गायब था. इसके चलते घटना के घंटों बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. DCP West विचित्र वीर ने बताया था कि हम लोग मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir परिसर में फायरिंग, SSF जवान की गोली लगने से मौत, क्या है पूरा मामला  


3. गैंगस्टरों ने ली है हत्या की जिम्मेदारी

राजौरी गार्डन में हुए मर्डर के बारे में दिल्ली पुलिस को भले ही अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मैसेज से यह गैंगवार का मामला लग रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नवीन बाली ने ली है. दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,'राजौरी गार्डन दिल्ली में जो हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं हिमांशु भाऊ और मेरा भाई नवीन बाली लेते हैं. हमारे भाई शक्ति दादा के मर्डर में इसका हाथ था और उसी का बदला आज लिया गया है. जो भी बाकी है, सब का नंबर आने वाला है. राम राम सारे भाइया ने, नीरज बवाना गैंग, काला खरमपुर गैंग, नीरज फरीदपुर गैंग (अजीत कालिया, देवीलाल पृथला) भाऊ गैंग Since 2020.' हिमांशु भाऊ के इस दावे में कितनी सच्चाई है, ये पुलिस जांच में ही पता चलेगा. बता दें कि पिछले कुछ समय से हिमांशु भाऊ दिल्ली में अपना वर्चस्व बनाने की कोशिश कर रहा है. इसके चलते पिछले दो महीने में दिल्ली वेस्ट जिले में तीन घटना को अंजाम दे चुका है.


यह भी पढ़ें- Weather Updates: भयानक हुई गर्मी, अब रात को भी Heatwave;  यूपी में रेड अलर्ट, Delhi में 5 और Noida में 7 लोगों की मौत  


4. ट्रैप के तहत बर्गर किंग बुलाकर की गई हत्या?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक को एक ट्रैप के तहत बर्गर किंग बुलाकर उसकी हत्या की गई है. दरअसल अमन पर जब फायरिंग की गई तो उसके साथ एक महिला भी मौजूद थी. लोगों का कहना है कि वह महिला युवक की गर्लफ्रेंड लग रही थी. फायरिंग के बाद से ही यह महिला गायब है. अब पुलिस उसे तलाश रही है, क्योंकि वह महिला ही मृतक का मोबाइल और पर्स अपने साथ ले गई है. इसके चलते ही युवक की पहचान नहीं हुई Lr. पुलिस उस महिला से यह सवाल पूछना चाहती है कि आखिर वह मौके से फरार क्यों हुई? युवक का पर्स-मोबाइल अपने साथ क्यों ले गई? बाद में भी पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया? पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह भी शक है कि युवक की हत्या में इस महिला की भी भूमिका हो सकती है. कहीं शूटर्स को उनके टारगेट की जानकारी इस महिला ने ही तो नहीं दी थी. पुलिस का कहना है कि इन सवालों के जवाब महिला की गिरफ्तारी से ही मिल सकते हैं. महिला की पहचान कर ली गई है. वह हरियाणा की रहने वाली है और वहां उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है.

5. पुलिस उठा रही है ये कदम

राजौरी गार्डन की घटना के बाद पुलिस बर्गर किंग आउटलेट और उसके आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटा रही है. इसके अलावा मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर उसके जरिये भी सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है. क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं और उन्हें अलग-अलग टास्क दिए गए हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

delhi news delhi Crime Crime News in Delhi Crime News in Hindi delhi police Shootout in Delhi