टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे घातक स्पेल डालने वाले 5 गेंदबाज
Kunal Kishore
लॉकी फर्ग्यूसन (4-4-0-3)
लॉकी फर्ग्यूसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 17 जून को पापुआ न्यू गिनि के खिलाफ 4 ओवर डाले और चारों मेडन निकालते हुए 3 विकेट लिए. यह टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे किफायती स्पेल है.
टिम साउदी (4-1-4-3)
टिम साउदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 4 रन खर्चते हुए 3 विकेट चटकाए थे. साउदी ने एक मेडन ओवर भी निकाला था.
फ्रैंक नसुबुगा (4-2-4-2)
युगांडा के फ्रैंक नसुबुगा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 4 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट झटके थे. इस ऑफ स्पिनर ने 2 मेडन ओवर भी डाले थे.
एनरिक नॉर्खिया (4-0-7-4)
एनरिक नॉर्खिया ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में ही श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.
ट्रेंट बोल्ट (4-1-7-1)
ट्रेंट बोल्ट ने इसी टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा के खिलाफ 4 ओवर में 7 रन देकर एक विकेट हासिल किए थे. बोल्ट ने एक मेडन ओवर भी निकाला था.